2024 चुनाव की तारीख़ आ चुकी है, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राजीव कुमार ने दिनांक 16 मार्च को इसकी घोषणा की है, जिसमें देश में चुनाव 7 चरणों में होगा। चुनाव 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक होगा। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजीव कुमार ने कहा है कि इस बार चुनाव आयोग 4M पर काम करेगा (Muscle, Money, Misinformation, and MCC Violations) ताकि देश में भरस्टाचार मुक्त चुनाव हो सके। चुनाव आयोग के अनुसार देश में 97 करोड़ वोटर्स है, जिसमें 85 वर्ष से ऊपर के वोटर्स को घर से वोट देने की सुविधा है।