RCB ने जीता अपना पहला प्रीमियर टाइटल

0
251
Pic credit: ANI
Pic credit: ANI

सालों से जिस ट्रॉफी का पुरुष टीम इंतज़ार कर रही थी, आज उस उदासी को RCB की महिला टीम जीत चुकी है। WPL का फाइनल मुकाबला RCB बनाम DC के बीच में था जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित हुआ, इसमें RCB ने 114 रन चेज कर यह ख़िताब अपने नाम कर लिया है।