- हाल ही में CAA का नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़ विपक्ष मुखरता से अपनी बात बोल रहा है, उनमें से केजरीवाल भी हैं, इसी सिलसिले में एक TV कार्यक्रम के दौरान Times Now के जॉर्नलिस्ट सुशांत सिन्हा ने एक TV कार्यक्रम में बोला कि यदि आम इंसान सत्ता में चुन के आता है तो वह चोरी- चमारी करेगा। जिस पर सोशल मीडिया के यूजर्स काफी भड़क गए हैं, चमार समुदाय के लोग कह रहे हैं कि कोई भी बात में उन्हें क्यों घसीट लिया जाता है, यह उनके पूरे समाज के लिए गाली है।