JNU जो अपने चुनावी संस्कृति के लिए देश-विदेश में प्रचलित हैं, आज 4 साल बाद फिर से कैम्पस चहक उठा है। क्योंकि 22 मार्च को विश्वविद्यालय में चुनाव होने जा रहे हैं। इसी बीच में छात्र राजद ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है,
JNU छात्रसंघ चुनाव के लिए @jnu_rjd की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अतिपिछड़े समाज से आने वाले अफ़रोज़ आलम हैं, जो कोरियन सेंटर में M.A के छात्र हैं।
स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज में काउंसलर पद पर उज्जवल मेहता हैं।
स्कूल ऑफ़ इंटरनैशनल स्टडीज से काउंसलर पद पर अक्षण रंजन हैं।
राजद वर्ष 2017 से कैम्पस में चुनाव लड़ रही हैं। जिसके पहले प्रेसिडेंसीएल कैंडिडेट जयंत जिज्ञासु थे जिनके वक्तव्य कला ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। उसके बाद प्रियंका भारती रही जिन्होंने कैम्पस में पिछड़े समाज की महिलाओं की आवाज़ को बुलंदी दी।