शिक्षा को बाजारू नहीं होने देंगे: धनंजय

0
122
Pic credit: Indian Express

चार सालों बाद JNU कैंपस में प्रेसिडेंसीएल भाषण सुनने को मिला, जिसमें ABVP को छोड़ लगभग सारे संगठनों ने सरकार पर खुल कर हमला किया हैं। इसी कड़ी में लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवार धनंजय जो कि एक दलित समाज से आते हैं ने पुरज़ोर तरीके से सरकार की नीतियों का विरोध किया हैं, उन्होंने अपने भाषण में कहा कि यह सरकार निजी विश्विद्यालयों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं, जहां लोगों से लाखों की फीस ली जाती हैं, तब उन्हें शिक्षा मुहैया कराया जाता हैं। वह कहते हैं कि वह शिक्षा का बाजारीकरण नहीं होने देंगे, शिक्षा सभी के लिए होगी ताकि देश के हरेक वंचित समान तरीके से शिक्षा ले सकेंगे।

उन्होंने अपने भाषण में फी हाइक का भी मुद्दा उठाया हैं, और बोला है कि जब हम फी हाइक के लिए आंदोलन कर रहे थे, तब ABVP के लोग आंदोलन कर रहे थे।

इस बार ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि JNU, 27 वर्ष बाद धनंजय को एक दलित प्रेजिडेंट के तौर पर देखेगा।