बीते गुरुवार को ED ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया है। उनकी गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पार्टी के अन्य नेता केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारे लगाने लगे और कारवाई के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने लगे जिसके पास अनेकों कार्यकर्ता व नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
आज यानी शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली कैबिनेट के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी इसी विरोध प्रदर्शन में हिरासत में ले लिया।