JNU में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, टूटा 12 साल का इतिहास

0
217

दिनांक २२ मार्च को JNU में लगभग 4 साल बाद मतदान हुए जिसमें कैंपस के कुल 73 प्रतिशत छात्रों ने वोट दिए। अभी तक जितनी भी वोटों की गिनती हुई हैं उनमें से संस्कृत एवम विज्ञान के सेंटरों में ABVP का दबदबा रहा हैं। साथ ही साथ कुछ इंडिपेंडेंट कैंडिडेट ने भी कौंसीलर पोस्ट को जीता हैं। फिलहाल अभी सोशल साइंस एवम लैंग्वेज सेंटरों की गिनती चल रही हैं। ऐसे उम्मीद लगाए जा रहे हैं की कल दोपहर तक सारे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। अभी तक की गिनती के परिणाम इस प्रकार है-

JNUSU 2024 Results

Elected Councillor of SCMM:
Shirin Qureshi (left-backed indep.)

Elected Councillors of SC&SS:
Anupama (PhD): 125 (indep.)
Prashant (MCA): 105 (ABVP)
Nittu (PhD): 104 (ABVP)

Candidates affiliated with the ABVP have secured all four seats at the School of Engineering.

SCIS elected councillor:
Pooja Singh (ABVP)

SAA elected councillors:
Pritam (Independent)
Ritika (Left)

CSLG elected councillor:
Ramniwas Gurjar (BAPSA)

SSIS elected councillors:
Sanjeev Mishra (ABVP)
Payal (ABVP)
Savita (ABVP)

SBT elected councillor:
Jeetender (ABVP)