संदेशखाली की पीड़िता को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिया

0
167
Pic Credit : Jagran

हाल ही में संदेशखाली नाम सुर्खियों में रहा, दरअसल यहाँ कुछ महिलाओं के साथ स्थानीय टीएमसी नेता ने यौन शौषण किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब संदेशखाली का दौरा किया तब ही रेखा के नाम पर मुहर लग गई थी।

रेखा के ही शिकायत पर आरोपियों पर करवाई हुई थी और आज सारे आरोपी शाहजहां शेख, शिबू हाजरा व उत्तम सरदार जेल में बंद हैं। रेखा को Lok Sabha Elections 2024 में बसीरघाट लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है और संदेशखाली भी बसीरघाट के अंतर्गत ही आता है।