आखिर अशोक यूनिवर्सिटी में क्यों लगे ब्राह्मण _बनिया मुर्दाबाद के नारे?

0
133
Pic source : Wikipedia

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें कुछ छात्र –छात्राएं ब्राह्मण _बनिया मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे और उनके जवाब में कुछ छात्र ब्राह्मणवाद जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। बात की कुछ शुरुआत ऐसी थी कि भारतीय विपक्ष इन दिनों जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं, उसी तर्ज पर अशोक यूनिवर्सिटी के छात्र यूनिवर्सिटी में भी जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि कैंपस में किस वर्ग से कितने छात्र हैं। यह आंदोलन लगभग 1 हफ़्ते से कर रहे थे, इस आंदोलन के दौरान वह जय भीम, जय फुले के भी नारे लगे। अशोक यूनिवर्सिटी हरियाणा के सोनीपत में एक निजी विश्विद्यालय हैं, जहां अमूमन संभ्रांत वर्ग के ही छात्र –छात्राएं पढ़ते हैं।