गैस सब्सिडी की तरह अमीर दलितों को भी आरक्षण त्याग देना चाहिए – चिराग पासवान

0
144
Pic Credit : Indian Express

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति में गहमा –गहमी बनी हुई हैं, इसमें दलित एवम आरक्षण एक अहम मुद्दा हैं। इन सब के बीच चिराग पासवान का एक बयान चर्चाओं में हैं, जिसमें टाइम्स ऑफ इंडिया में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा हैं कि जिस तरह अमीर गैस सब्सिडी त्याग देते हैं उसी तरह जो दलित आर्थिक रूप से संपन्न हो गए हैं उन्हें भी अपनी स्वेच्छा से आरक्षण त्याग देना चाहिए ताकि उस समाज के बाकी लोगों को अवसर मिल सके।

कौन हैं चिराग पासवान?

चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हैं, और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम दलित नेता रामविलास पासवान के बेटे हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव में डेब्यू किया था और बिहार के जमुई से सांसद भी चुने गए थे। इस बार उन्होंने जमुई से अपने जीजा को मैदान में उतारा हैं और खुद वह हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे।