“चंद्रशेखर बेटा मदद करो”, आखिर क्यों ये महिला भीम आर्मी से मदद मांग रही है?

0
97

मध्यप्रदेश के मुरैना के बरबाई गांव में दलित युवती का रेप के बाद हत्या का आरोप लगा रहे युवती के परिजन ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर से हाथ जोड़ कर मदद की गुहार कर रहे हैं। परिजनों का कहना है की युवती का दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या ठहरा रही है। परिजनों के अनुसार आरोपियों का नाम रोनू शर्मा और गोलू शर्मा है।
देखना यह है कि 2024 लोकसभा चुनाव के पहले नेता और सरकार परिजनों का साथ देते हैं या अपनी चुनावी रैलियों में बेटियों की सुरक्षा के सिर्फ वायदे ही करेंगे।

https://x.com/DalitTime/status/1774440477439263143?s=20