आखिर राहुल गांधी के खिलाफ उनके ही गठबंधन के नेता क्यों चुनाव लड़ रहे हैं : एनी राजा का नामांकन

0
83

लोक सभा चुनाव 2024 में केरल के वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ उनके उनके ही गठबंधन के नेता एनी राजा ने नामांकन दर्ज किया है और इसी के साथ एक सवाल भी तेजी से फैलने लगी कि जब कांग्रेस और सीपीआई का गठबंधन है तो वायनाड से CPI के नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ ही क्यों नामांकन दाखिल कर दिया?

दरअसल दक्षिण भारत में INDIA गठबंधन अपने साथियों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही इस वजह से केरल में सीपीआई के साथ गठबंधन नहीं हो पाया था। 2019 के लोक सभा चुनाव में वायनाड से ही बड़ी जीत हासिल कर राहुल गांधी सांसद हैं। मीडिया के किए बातचीत में वायनाड के कुछ लोगों का कहना है की वो वोट इसलिए दिए थे क्योंकि उनसे बोला गया था की जो उम्मीदवार वायनाड से चुनाव लड़ रहा है वो जीत कर प्रधानमंत्री बनेगा। हालांकि विपक्ष के अनुसार अगर भाजपा यह चुनाव जीत जाती है तो देश का अंतिम चुनाव होगा। अगर हम विश्लेषकों की भी सुनें तो हमें भी यही प्रतीत होता है की देश के बहुत सारे नियमों में फेरबदल किए गए हैं जिसमें से कुछ अच्छा तो कुछ लोकतंत्र पर सीधे प्रहार के रूप में दिखाई दिया है।

एनी राजा के नामांकन के दौरान किए गए उन्होंने रोड शो में कहा था, ” उन्हें किसी के भाग्य के बारे में चिंता नहीं है बल्कि राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी पार्टी के रुख के बारे में लोगों को सूचित कर रही हैं। वे वाम मोर्चा के सदस्यों के रूप में चुनाव जीतने के लिए लड़ रही हैं।