हरियाणा के कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक का मामला सामने आया है जिसमें आम आदमी पार्टी द्वारा चुनावी रैली के लिए अनुमति मांगी थी और आरोप है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इस आवेदन को अस्वीकृत कर उसमें आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था साथ ही साथ दूसरे सर्टिफिकेट पर भी एक्ट्रेस की फोटो लगा दी गई।
हालांकि इस मामले में प्रशासन ने पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और आगे भी जांच जारी है।