JNU के छात्र को 12 साल बाद कोर्स करने की मिली अनुमति

0
92
Pic credit- India.com

JNU के एक छात्र जो की रैगिंग के आरोप में कैंपस से निष्कासित किए जा चुके थे को 12 साल बाद अपने कोर्स, एमसीए करने की दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दिया गया है।

पूछे जाने पर छात्र का कहना है कि एक झूठे रैगिंग के आरोप में उन्हें हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है, और उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका भी नहीं दिया गया, 12 साल की कानूनी लड़ाई के बाद उन्होने यह केस जीत लिया है, और अब कोर्ट का आदेश है कि विश्वविद्यालय उनका कोर्स पूरा कराए, जब उन्होंने एडमिशन लिया था तब उनका कोर्स 3 साल का था जो कि अब 2 साल का हो गया है। ऐसे में विश्विद्यालय की जिम्मेदारी है कि उचित हल निकाल उनकी पढ़ाई पूरी करे।