UPSC Result घोषित, कुनाल आर की पोस्ट ने जीता सबका दिल

0
203

UPSC 2023 ke नतीजे घोषित हो चुके है, कुल 1016 छात्रों का इस बार चयन हुआ है। इस बार के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव है, उसके बाद हम देख रहे हैं की सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है, लेकिन इन बधाइयों के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, यह पोस्ट है, UPSC aspirant कुनाल आर की जिन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि उन्होंने 12 अटेम्प्ट दिए है, जिसमें उन्होंने 7 बार मेंस लिखा है, और 5 बार इंटरव्यू दिया है, फिर भी उनका सिलेक्शन नही हुआ है, शायद जिंदगी में उनके और संघर्ष हो। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब हिम्मत दे रहे है और उनके प्रयासों की सराहना कर रहे है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी कर रहे है।

कुनाल के सोशल मीडिया पोस्ट से यह पता चलता है कि वह पहली पीढ़ी है, जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, वह सामाजिक मुद्दों के लिए जागृत है, और अंबेडकर, ज्योतिराव फुले जैसे समाज सुधारक उनके आदर्श है।