UPSC 2023 में सफल मुस्लिम छात्रों की संख्या बढ़ी

0
271
DD NEws

UPSC 2023 का परिणाम आ चुका है, इसमें कुल 1016 प्रतिभागी सफल हुए है, इस बार के रिज़ल्ट में मुस्लिम छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है, इस बार कुल 51 मुस्लिम छात्र सफल हुए है वही 2022 में 29 थे और 2021 में 25 थे। इस बार टॉप टेन में 2 मुस्लिम छात्र है।

UPSC, विश्व के कठिन परीक्षाओं में से एक है, हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा को देते है, और दिन–प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और हर साल हम प्रतिभागियों की संख्या में बढ़ोतरी देख सकते है।

यदि कारण की बात की जाए, की क्यों सफल मुस्लिम छत्र की संख्या बढ़ रही है तो लोग बोल रहे है कि मुस्लिम समुदाय अब जागृत हो चुका है वह अपने समाज को पढ़ने–लिखने के लिए प्रेरित करता है, और जगह –जगह पर आवासीय कोचिंग, मुफ्त शिक्षा की भी व्यवस्था की गई है, जिससे परिणाम बेहतर आ रहे है।