लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका, आज यानि दिनांक 19 अप्रैल को देश के 102 चुनाव क्षेत्र में मतदान शुरू हो चुके हैं, वोटिंग टाइम सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक है। इस चुनाव में बंगाल से यह ख़बर आ रही है कि वहां बीजेपी एवम टीएमसी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर शारीरिक हिंसा का आरोप लगा रहे हैं, वहीं नगीना लोकसभा के उम्मीदवार चंद्रशेखर बता रहे हैं कि लोग ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे हैं वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर से ब्लास्ट की खबरें आ रही है, ऐसी स्थिति में अब यह देखना है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से चुनाव करा पाता है या नही।