उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा का कटऑफ आ चुका है। कटऑफ कुछ ऐसा है कि ओबीसी वर्ग के लोगों के मन में सवाल खड़ा करता है, दरअसल जब लिस्ट जारी हुआ तब हम देख सकते हैं कि अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 125 है, वही ओबीसी वर्ग का 128 है जिससे ओबीसी आरक्षण का मतलब ही खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। इस मामले पर जनसंवाद टीम की कुछ ओबीसी छात्रों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह कटऑफ कानूनी तौर पर गलत है, यह कटऑफ ओबीसी आरक्षण का उपहास उड़ा रहे हैं, उदासीनता की बात यह है कि यह किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के मुख्य मुद्दों में शामिल नही है, नाही इसके लिए छात्र आंदोलन कर रहे है। इसके कई कारण हो सकते है छात्रों में यह डर बैठा दिया है कि यदि वह अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हैं तो उन पर कई केस दर्ज कर उनका करियर बर्बाद कर दिया जाता हैं दूसरी ओर कई छात्र आरक्षण को लेकर जागरूक ही नही है कि कटऑफ ज्यादा जाना एक अन्याय है इसी कारण हम इसका पुरजोर विरोध नही देख रहे है।
