अभी लोकसभा मतदान का पहला ही चरण समाप्त हुआ था, इसी बीच सूरत से बड़ी खबर आई है कि वहां से मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद चुने गए है। कांग्रेस के नीलेश कुम्भानी का पर्चा रद्द होने के बाद बाकी के 7 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है, उनमें से बीएसपी के प्यारे लाल भी है।
गुजरात कांग्रेस के प्रमुख शक्ति सिंह गोहिल ने यह आरोप लगाया है कि उनके उम्मीदवार का नाम बीजेपी ने ख़ारिज करवाया है, क्योंकि बीजेपी इस बात से डर गई थी की कही वो चुनाव न हार जाए। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है।
वही रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ पराधी की सुने तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार के प्रस्तावको के हस्ताक्षर में विसंगतियां पाए जाने के कारण यह कदम उठाया गया है।