लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रही है, इसी बीच प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी एक एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे वह यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो लोगों की संपत्ति मुसलमानों में बांट देगी, यह बात उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति में पहला हक़ अल्पसंख्यकों का होगा, प्रधानमन्त्री ने आगे जोड़ते हुए यह भी कहा है कि जिनके पास ज्यादा बच्चे होंगे, उन्हीं के पास आपकी संपत्ति जाएगी, महिलाओं के सोने और मंगलसूत्र भी नहीं बचेंगे यह अर्बन नक्सलियों की सोच है कि महिलाओं के सोने का भी हिसाब होगा।
इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने इस कथन का पुरजोर विरोध किया है, उन्होंने इसे हेट स्पीच करार दिया है, और कहा है कि पहले चरण में मतदान के बाद जब NDA को लग रहा है कि वह हार रही है तब उन्होंने हेट स्पीच का सहारा लेना शुरू कर दिया है।