लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर तंज कसने से बाज नही आ रही है, इन्हीं तानों के बीच दो महिला नेताओं का नाम आया है जिसमें पहला है राबड़ी देवी और दूसरा है सुनीता केजरीवाल। अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद सुनीता केजरीवाल राजनीति में सक्रिय दिख रही है वह वीडियो के द्वारा समय –समय पर अरविंद केजरीवाल के जेल से भेजे गए संदेश लोगो को बता रही है, वह देश के विभिन्न कोनों में रैलियां करती हुई भी नज़र आ रही है। इसी बीच पूर्वी दिल्ली में एक पोस्टर की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सुनीता केजरीवाल की फ़ोटो लगाकर यह लिखा गया है कि वह दिल्ली की राबड़ी देवी है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस पोस्टर को बीजेपी के द्वारा लगाया गया है, इस पोस्टर के बाद राजद के कार्यकर्ताओं के मन में बहुत सवाल उठ रहे है, जिसमें राबड़ी देवी की छवि एक कमजोर और मूर्ख नेता जो अपने पति के इशारों पर चलती है बनाई गई है और उन्हीं का उपमा दे कर सुनीता केजरीवाल को भी ऐसा बताने का प्रयास किया जा रहा है। जो की आचार संहिता का उलंघन है जिसमें व्यक्तिगत टिप्पड़ी की मनाही है।