आचार्य प्रमोद कृष्णम के आरक्षण वाले बयान पर क्यों हुआ बवाल?

0
174
Pic credit: Hindustan Times

संविधान बचाओ और आरक्षण दो बहुचर्चित मुद्दे है, इन्हीं दो मुद्दों पर पार्टियां एक –दूसरे को घेर रही है, प्रमोद कृष्णम जो कि बीजेपी के सदस्य हैं ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने जातिगत आरक्षण को खत्म करने की बात कही है, इसके बाद उनका एक क्लिप सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है, इस क्लिप पर राहुल गांधी एवम सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि कैसे बीजेपी के लोग देश के संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहते है। इसके बाद प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि जो भी आरक्षण से संबंधित उनका बयान वायरल हो रहा है वह तब का जब वह कांग्रेस का हिस्सा थे, तब कांग्रेस ने इस पर आपत्ति क्यों नहीं जताई? बता दें की प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने अपनी पार्टी से बर्खास्त कर दिया है उसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया है।