लोकसभा चुनाव प्रचार में आरोप –प्रत्यारोप आम बात है, इसी बीच कर्नाटक की राजनीति में एक अप्रत्याशित घटना घटी जिससे वहां की राजनीति में तूफ़ान आया हुआ है। देश के पूर्व प्रधानमन्त्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्जवल रेवान्ना के अश्लील वीडियो वायरल हुई है, जो तथाकथित रूप से प्रज्वल ने खुद बनाई है, जिस वीडियो के माध्यम से अनेकों महिलाओं के साथ यौन उत्तापीड़न के मामले भी सामने आए है।
कौन है प्रज्वल रेवन्ना?
प्रज्वल रेवन्ना वर्तमान में कर्नाटक के हासन से सांसद है, और वह इस बार भी हासन के NDA के तरफ़ से प्रत्याशी है।ख़बर यह आ रही है कि जेडीएस के ऊपर इस आरोप के बाद बीजेपी ने खुद को इससे अलग कर लिया है।
प्रज्वल के ऊपर इन आरोपों के बाद जेडीएस ने एक कोर कमेटी का गठन किया जिसके तहत उन्हें जांच की प्रक्रिया तक के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में उनके पिता की प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने बताया कि वह और उनके बेटे ने ऐसा कुछ भी नही किया है, यह विपक्षियों द्वारा उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है। फिर भी वह जांच के लिए तैयार है। फिलहाल प्रज्वल देश छोड़ कर शायद यूरोप चले गए है।