AIOBCSA के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने Right2Health कैंपेन को अपना समर्थन दिया

0
196

देश में लोकसभा चुनाव में स्वास्थ्य भी एक अहम् मुद्दा है, इसी बीच में देश के वाराणसी से एक खबर आ रही है कि BHU संस्थान के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर ओमशंकर पिछले 11 दिनों से धरना पर बैठे है, ओमशंकर जी का यह मानना है की देश में स्वास्थ्य सम्बंधित व्यवस्थाए बहुत ही दयनीय स्थिति में है, और इस देश के नागरिक होने के नाते उनका यह कर्तव्य बनता है की वह इस मुद्दे के लिए आवाज उठाए. देश के नागरिको से यदि नेता वोट की उम्मीद करते है तो उनके लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए भी होनी चाहिए, जिसमे उन्हें इलाज के लिए लम्बी कतार में न लगना पड़े, उन्हें हॉस्पिटल जाने पर बेड, दवाई, शौचलय, खान-पान की बेहतर सुविधा मिले. उनकी इस मुहीम को देश-विदेश में खूब समर्थन मिल रहा है, और किरण कुमार गौड (AIOBCSA, National President) भी उनका साथ देने वाराणसी पहुच गए है. किरण का मानना है की Right2Health का मुद्दा केवल BHU का मुद्दा नहीं है, यह पुरे देश का मुद्दा है, और देश के नागरिको को मूल स्वास्थ्य सुविधाए मिलनी चाहिए. 

बता दे की वाराणसी पिछले दो बार की तरह इस बार भी हॉट सीट बना हुआ है, क्योंकि यह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है.