कंगना राणावत को सीआईएसएफ जवान ने मारा थप्पड़

0
191
Pic credit: Mint

हाल ही में कंगना राणावत मंडी से नवनिर्वाचित सांसद है, उन्होंने वीडियो जारी कर एक सीआईएसएफ महिला जवान पर थप्पड़ एवम गालियां देने का आरोप लगाया है। कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही थी तभी एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने थप्पड़ मारा उसके बाद महिला जवान का कहना था कि वह कंगना के किसानों के प्रति बयान से नराज है, कंगना ने यह कहा कि महिला किसान 100–100 रूपए ले कर धरने पर बैठी थी उन धरनों पर बैठने वालों में से मेरी एक मां भी थी। इस घटना के बाद कंगना ने यह कहा है कि सरकार को पंजाब में आतंकवादी, उग्रवादी गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए। फिलहाल महिला जवान को हिरासत में लिया गया है।