देश के सवर्ण अभी भी बीजेपी के साथ, जानिए क्या कहती है CSDS-Lokniti की पोस्ट –पोल सर्वे

0
197

पिछले कुछ दिनों से चुनाव के नतीजे चर्चाओं में है। इसी बीच सीएसडीएस –लोकनीति की पोस्ट –पोल सर्वे आया है जिसमें यह कहा गया है कि भले ही बीजेपी की सीटें कम हुई हो लेकिन यदि वोटिंग बिहेवियर की बात करे तो अधिकांश सवर्ण बीजेपी के ही साथ है। इस चुनाव में भी आधे से ज्यादा सवर्ण बीजेपी को वोट किए है।

पार्टी या कैंडिडेट

यदि बात करे की इस चुनाव में क्या अहम था, पार्टी या कैंडिडेट, तो सीएसडीएस का मानना है कि इस चुनाव में पार्टी को अधिक महत्व दिया गया है लोगों ने कैंडिडेट को छोड़ पार्टी को वोट किया है वही बात करे नरेंद्र मोदी की तो साल 2009 से उनके लिए प्रेफरेंसेज में 5 परसेंट की गिरावट आई है।

क्या थे चुनावी मुद्दे?

जिन्होंने इस बार बीजेपी को वोट दिया है उनके लिए राष्ट्रहित, विकसित भारत जैसे मुद्दे अहम थे, जिन्होंने इंडिया अलाइंस या मुख्यतः कांग्रेस को वोट किया है उनके लिए महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे अहम थे। इस चुनाव में सरकारी योजनाएं भी प्रमुख थी जिनमें से आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, एक देश– एक चुनाव, पीडीएस जैसी योजनाएं अहम थी।

गठबंधन की सरकार

सर्वे के अनुसार इस बार मज़बूत गठबंधन की सरकार आएगी, पहले भी सरकार गठबंधन में ही थी, लेकिन बीजेपी को पूर्ण बहुमत प्राप्त था। किंतु इस बार सरकार बनाने के लिए अन्य दलों की आवश्यकता है जो मंत्री पद, स्पीकर जैसे पदों की मांग कर सकते है।