जानिए, सोनाक्षी-ज़हीर की शादी चर्चा में क्यों ?

0
217

वैसे तो भारत देश में फ़िल्मी सितारों की दीवानगी जनता के बीच में आम बात है, लोग फिल्मो के साथ-साथ अभिनेताओ के निज़ी जीवन में भी रुची लेते है, इसी बीच में पिछले दस दिनों से सोनाक्षी सिन्हा एवं ज़हीर इक़बाल की शादी बहुत चर्चा में है. हैरानी की बात ये है की लोग इसे लव-जिहाद से जोड़ कर देख रहे है. कोई सोशल मीडिया पर सोनाक्षी के धर्मान्तरण पर चर्चा करता हुआ दिख रहा है तो कोई उनके बच्चे के भविष्य की चिंता कर रहा है. 

सोनाक्षी सिन्हा फिल्म अभिनेता एवं नेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी है, उनका ज़हीर से शादी करना उनके पिता के राजनीतिक करिएर से भी जोड़ा जा रहा है की हिंदुस्तान के हिन्दू अब शत्रुघ्न सिन्हा को वोट नही करेंगे. 

लेकिन इन विवादों के बीच सोनाक्षी-ज़हीर शादी के बंधन में बंध चुके है, उन्होंने निकाह या विवाह किसी भी पद्धत्ति को नही चुना, उन्होंने  कोर्ट मैरिज कर अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की.

भारत की जनता बार-बार उनके शादी पर सवाल खड़े कर रही है, लोग उनके डाइवोर्स की भी कहानी कह रहे है, और बोल रहे है की ज़हीर उन्हें धोखा दे देगा, ऐसी शादियां चलती नही है.  ऐसे में इस देश के लोगो को यह समझना चाहिए की यह उनका निजी मामला है, और इस देश में आप किसी भी जाति-धर्म के व्यक्ति से शादी कर सकते है. इस तरीके से किसी भी शादी को साम्प्रदायिकता का रूप देना समाज के लिए खतरा है.