Sc/St आरक्षण पर सरकार ने सुनाया अपना फैसला

0
119

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय के बाद sc/st समुदाय के लोगो की विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही थी. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार sc/st समुदाय के आरक्षण का वर्गीकरण किया जा सकता है. इस निर्णय के बाद सोशल मीडिया से ले कर मेनस्ट्रीम मीडिया में हडकंप मच गया था. देश के मायावती जी जैसे दिग्गज नेता ने भी इस फैसले का विरोध किया. sc/st समुदाय के लोगों ने २५ अगस्त को देशव्यापी आन्दोलन का भी एलान किया था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मीटींग sc/st नेताओं से हुई उसके बाद यह फैसला सरकार द्वारा लिया गया कि sc/st समुदाय के आरक्षण का बँटवारा नही होगा. क्यूंकि बाबासाहेब ने जब इस समुदाय के लिएआरक्षणकी मांग की थी तब इसकाआधारसमाजिकथान की आर्थिक.