आज भारत बंद क्यों है?

0
163
Pic credit: Naidunia

आज यानी की 21 अगस्त को देश के तमाम SC/ST संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है। SC/ST संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC/ST समुदाय में क्रीमी लेयर के प्रस्ताव को लेकर भारत बंद का एलान किया है। इस भारत बंद का समर्थन सांसद चन्द्रशेखर आजाद के साथ –साथ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावाती जी ने भी किया है। SC/ST संगठनों का मानना है उच्च न्यायालय के इस फैसले से SC/ST समुदाय को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, जहां न्यायालय के साथ –साथ सरकार भी फूट डालो राजनीति करो की नीति अपना रही है। भारत बंद को देश के विपक्ष का भी समर्थन प्राप्त है, संगठनों ने यह अपील किया है कि शांतिपूर्वक आंदोलन हो।