आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों के तेल मिले

0
150
Pic credit: The Print

भारत में धर्म, पूजा –पाठ आस्था का प्रतीक है। लेकिन क्या हो जब देश के सबसे बड़े समुदाय की आस्था पर चोट पहुंचे में हाल ही में आंध्र प्रदेश से एक खबर आई है कि वहां के सुप्रसिद्ध मंदिर के प्रसाद में गाय, सुअर, और अन्य जानवरों के तेल को पाया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि जो लड्डू प्रसाद के तौर पर वितरित किया जाता है उसके घी में जानवरों के तेल मिले है, और इसकी पुष्टि NDDF प्राइवेट लैब ने किया है। इस ख़बर के आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब बहस छिड़ गई है, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर याह आरोप लगाया है हालांकि विपक्ष ने इसको एक गन्दी राजनीति बताई है।