मुलायम सिंह यादव: बहुजन चेतना के अग्रदूत

0
183

मुलायम सिंह यादव का नाम भारतीय राजनीति में एक ऐसे नेता के रूप में दर्ज है, जिन्होंने बहुजन समाज के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव सैफई से उठकर राष्ट्रीय राजनीति में एक मजबूत उपस्थिति दर्ज करने वाले मुलायम सिंह ने हाशिए पर खड़े समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए अनेकों संघर्ष किए।

उनकी राजनीति सामाजिक न्याय, समता और अवसरों की समानता पर आधारित थी। उन्होंने बहुजन समाज के वंचित तबकों—दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों—को एक राजनीतिक और सामाजिक आवाज दी। मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने में उनकी भूमिका ऐतिहासिक मानी जाती है, जिसने सामाजिक संरचना में एक नई क्रांति ला दी।

मुलायम सिंह की नीतियां और संघर्ष बहुजन चेतना के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। वे केवल राजनीति तक सीमित नहीं थे; उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने का कार्य किया। उनके नेतृत्व में बहुजन राजनीति को न केवल एक दिशा मिली, बल्कि एक मंच भी, जहां से वंचित वर्ग अपनी बात रख सके।

उनकी जयंती पर हम उनके सामाजिक न्याय और बहुजन उत्थान के प्रयासों को याद करते हैं। मुलायम सिंह यादव का जीवन यह संदेश देता है कि समानता और समरसता का सपना तब ही साकार होगा, जब हाशिए पर खड़े हर व्यक्ति को उसका हक मिलेगा।

“बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय” की भावना को आगे बढ़ाने वाले इस महान नेता को सादर नमन।