सुनो सवर्णों,
बताता हूँ, कौन है फूलन मल्लाह ?
बीहड़ों में न सिमट सकीं,
वो हुंकार है फूलन मल्लाह,
देवी नहीं बहुजनों की पुकार,
पहचान है फूलन मल्लाह ।
सवर्ण मर्दों की मर्दानी जमात का,
बहुजन विचार से जवाब है फूलन मल्लाह,
सदियों से जल रही शोषितों की चिंगारी का,
महिलावादी बंदूकची उद्गार है फूलन मल्लाह ।
मूंछों के ताव को रसातल में पहुंचने वाली,
बहुजनी स्वाभिमान है फूलन मल्लाह,
सवर्णों के हजारों वर्षों के संताप का,
क्रांतिकारी जवाब है फूलन मल्लाह ।
दलित, बहुजन, आदिवासी, विमुक्तों का,
ब्राह्मणवादी लैंगिक हिंसा पर कब तक चुप्पी,
शोषितों के इस ऐतिहासिक सवाल का,
आधुनिक जवाब है फूलन मल्लाह ।

–––विकास कुमार,शोधार्थी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय