बाबा साहेब होना

0
893
Pic Credit : The Daily Guardian

विचार को तर्कशील रखना,
समाज के अंधेपन के मध्य,
होता है बाबा साहेब होना ।

ज्ञान को सर्वोच्च मानना,
अज्ञानी श्रद्धा के दौर में,
होता है बाबा साहेब होना ।

कलम की तलवार से,
ब्राह्मणवादी संसार को पराजित करना,
होता है बाबा साहेब होना ।

समाज के अंतिम पायदान को,
प्रथम स्थान के लायक बनाना,
होता है बाबा साहेब होना ।

सदियों के जातिवादी प्रभुत्व को,
अध्य्यन से उखाड़कर फेंक देना,
होता है बाबा साहेब होना ।

इतिहास में बेजुबानों के बदलाव का,
सबसे बड़ा वाहक होना,
होता है बाबा साहेब होना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here