ज्ञानवापि केस में बड़ा फैसला, व्यासजी के तहखाने में पूजा करने की मिली अनुमति

0
85
Pic Credit : The Hindu

कोर्ट ने बुधवार को हिंदू पक्ष में फैसला सुनाते हुए व्यासजी के तहखाने में पूजा करने की अनुमति दे दिया है, ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील श्री विष्णु शंकर जैन ने कहा की पूजा 7 दिनों के भीतर शुरू होगी और पूजा करने का सबको अधिकार होगा।

आपको बता दें कि पंडित सोमनाथ व्यास के नाती शैलेंद्र पाठक ने ज्ञानवापी में स्थित तहखाने को जिलाधिकारी को सौंपने और उसमे पूजा पाठ करने की अनुमति को लेकर जिला न्यायालय में याचिका दायर किया था और उसी मामले में कोर्ट ने अभी सुनवाई किया है। उस वाद में यह बताया गया था की ज्ञानवापी की दक्षिण की ओर मौजूद इमारत में तहखाना है, यह मुख्य पुजारी व्यास परिवार की मुख्य गद्दी है। वहां पर 1993 तक पूजा हुई और हिंदू मूर्तियों के अलावे धार्मिक सामग्री वहा मौजूद होने के साक्ष्य भी मिले थे।