
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कटिहार के डी एस कॉलेज के पास उनके गाड़ी के ऊपर उनके समर्थक चढ़ गए जिस वजह से उनके गाड़ी का पिछला विंड शील्ड टूट गया। भीड़ काफी उत्साहित थी जिस वजह से ये घटना घटी।
इसके पहले राहुल गांधी ने इल्ज़ाम लगाया था की जब वो बंगाल के मालदा में यात्रा कर रहे थे तब उनके गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे। आपको बता दें कि मालदा कटिहार से 100 किलोमीटर की दूरी पर है।
“रैली के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा राहुल गांधी के काफिले पर ईट पत्थर मारा गया जिस वजह से राहुल गांधी के गाड़ी पर के पिछला शीशा टूट गया, और यह कृत्य अस्वीकार्य है”, बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष श्री अधीर रंजन चौधरी।
हालांकि बाद में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने स्पष्टीकरण दिया कि राहुल गांधी से मिलने एक जनसमूह आया था, एक महिला अचानक से जब आगे आ गई तो कार को अचानक से रोकना पड़ा और सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार की विंड शील्ड टूट गई।
ग़लत खबर का स्पष्टीकरण ज़रूरी है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 31, 2024
राहुल जी से मिलने अपार जनसमूह आया हुआ था, एक महिला उनसे मिलने के लिये जब एकदम से आगे आ गयीं, तब कार को अचानक रोकना पड़ा
सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार की विंडशील्ड टूट गई
राहुल जी न्याय की लड़ाई मुस्तैदी से लड़ रहे हैं…