29 फरवरी से Paytm बंद? अब आगे क्या…

0
65
Pic Credit : CNBC TV18

भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के दिग्गज Fintech कंपनी Paytm के ऊपर एक्शन लिया है और 29 फ़रवरी से Paytm के सभी payments जैसे Paytm Payments Bank, Paytm wallet, FASTag और National Common Mobility Card पर रोक लगा दिया है। RBI का कहना है कि 29 फ़रवरी 2024 से Paytm में कोई भी नया credit नहीं लिया जा सकता है, साथ ही साथ नए ग्राहक बनाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। RBI के इस फैसले से देश के छोटे-बड़े सभी ग्राहकों को मुश्किलें आ सकती हैं।

आपको बता दें कि Paytm को 2017 में RBI से बैंकिंग की मंजूरी मिली थी और इसके पास 100 मिलियन KYC verified ग्राहक हैं और 8 मिलियन FASTag users हैं। RBI के इस सख्त फैसले से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी बीच 1 फ़रवरी 2024 को Paytm का शेयर 20% नीचे लुढ़क गया क्योंकि retail मार्केट में Paytm कंपनी को लेकर insecurities बढ़ रही हैं।

हालांकि ये पहली बार नहीं है की RBI ने Paytm पर एक्शन लिया है, इसके पहले भी cyber security और ग्राहकों के डिजिटल सुरक्षा से संबंधित मामलों पर अक्टूबर 2023 में RBI ने 5.39 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था।