
आज 1 फ़रवरी 2024 को भारत के वित्त मंत्री ने भाजपा सरकार के इस कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया है, इसमें लोगों का अनेकों प्रतिक्रियाएं सामने आई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पुराना नाम Twitter) पर #budget2024 के साथ साथ #BJPfailsIndia और #मनमोहन सिंह का #hashtag भी trending रहा। बहुत लोगों की प्रतिक्रिया रही कि अगर लोगों को फ्री राशन बाटे हैं तो ये देश के लिए गर्व नहीं बल्कि शर्म की बात है। बहुत लोगों ने competitive परीक्षा की तैयारी कराने वाले और Drishti IAS के संस्थापक Dr Vikas Divyakirti और एक प्रसिद्ध शिक्षक Khan Sir के कुछ क्लिप को डाल कर बताया की कैसे मनमोहन सिंह देश के अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में कारगर थे और बहुत लोगों ने उस समय के कांग्रेस सरकार को खड़ी खोटी भी सुनाई।
लोगों का कहना था की उस समय देश एक बहुत कमजोर नेता के साथ चल रही थी जिससे विश्व में भारत का परचम नहीं लहरा पा रहा था। हालांकि ये पहली बार नहीं हैं की सोशल मीडिया में जनता दो विचारधारा के साथ खड़ी हो, देश में लोकतंत्र है तो लोग अपने अपने सोच के प्रति प्रतिक्रियाएं भी देंगे।