बजट में Cervical cancer का जिक्र और अगले दिन इसी से एक मौत…

0
75

आज यानि 2 फ़रवरी 2024 को पूनम पांडे की मौत की खबर सामने आती है। पूनम पांडे एक मॉडल और बॉलीवुड की अभिनेत्री थीं। इनकी मौत की वजह cervical cancer था। इन्होंने हिंदी फिल्म “नशा” के साथ साथ कन्नड़, भोजपुरी और तेलगु फिल्मों में भी काम किया था।
पूनम पांडे के official Instagram हैंडल पर इनके मैनेजर में इनकी मौत की जानकारी दी।

आपको बता दें कि Cervical Cancer, इस कैंसर के बारे में भारत के मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट पेश करते हुए बताया था। Cervical cancer महिलाओं के Cervix में होने वाले कैंसर को बोला जाता है।

Cervical कैंसर के कारण:

Cervical कैंसर होने के मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस(HPV) होता है। सबसे ज्यादा खतरा इसी वायरस के संक्रमण से होता है। माना जाता है की HPV असुरक्षित यौन संबंध बनाने से होता है।

Cervical कैंसर के लक्षण:

  1. असामान्य तरह से ब्लीडिंग
  2. बार बार पेशाब आना या पेशाब में ब्लड आना या फिर पीरियड्स के समय ज्यादा ब्लीडिंग
  3. सेक्स के दौरान तेज दर्द

Cervical कैंसर से बचने के उपाय:

Cervical कैंसर से बचने के लिए भारत तथा विश्व के लगभग सभी देशों में 9 से 14 वर्ष की लड़कियों को टीका लगाया जाता है। पूरा विश्व इस कैंसर से रोकथाम के लिए पूरा जोर दे रहा है। भारत भी 2024-25 सत्र के बजट में cervical कैंसर के टीके पर जोर दिया गया है। हम सभी को अपने अपने घरों में इस कैंसर से बचने के लिए जागरूकता भी लानी होगी।