बिहार के दलित नेता मनोज मंजिल की विधायकी रदद्

0
124
Pic credit: X.com

मनोज मंजिल जो बिहार के भोजपुर जिले के अगियाव से विधयाक थे, उनका सरोकार सीपीआई माले से था और दलित समाज से भी आते हैं। हाल ही में उन्हें जेपी सिंह हत्याकांड में 23 लोगो सहित उन्हें दोषी पाया गया है, जिसमे उन्हें उम्रकैद की सजा हुई है, जिससे उनकी विधायकी रदद् हो गई है, साथ ही साथ महागठबंधन का एक और विधायक भी कम हो गया है, जो आगामी चुनावों के लिए खतरा बन सकता है।