
2024, के चुनाव में जातीय जनगणना मुख्य मुद्दों में से एक है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना चुनाव के पहले यह वादा किया था कि जब उनकी सरकार आएगी तो वह राज्य में जातीय जनगणना कराएंगे, उसी कड़ी में तेलांगना सरकार ने कल दिनांक 16 फरवरी को विधानसभा में जातिगत सर्वेक्षण प्रस्ताव पारित कर दिया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का कहना है कि कांग्रेस का इतिहास अल्पसंख्यक, और कमजोर वर्ग के विकास का रहा है। इस सर्वेक्षण के उद्देश्य SC/ST/OBC के लिए विभिन्न नीतियां बनाना और उनके जरिए उनका विकास करना है।