झारखंड में स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप

0
121
Pic credit: The India Daily

अतिथि देवो भवः कहे जाने वाले भारत के झारखंड में एक अत्यंत ही शर्मनाक घटना घटी, जहाँ एक स्पेनिश महिला अपने पति के साथ झारखंड के रास्ते से होकर नेपाल जा रही थी तभी उसे दुमका जिले में कुछ मर्द उसे रोककर अश्लीलता करने लगे, उसे पति को बांधकर उसे लात-घुसे मारे, और महिला के साथ 7 लोगों ने दरिदंगी की, झारखंड के दुमका में शुक्रवार 1 मार्च को स्पैनिश महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अभी भी चार आरोपियों की तलाश जारी है. इस पूरे मामले में IPC की धारा 164 के तहत पीड़ित महिला का दर्ज किया गया है. इस घटने से पूरे विश्व में सनसनी फैल चुकी है और भारत फिर से महिलाओं के लिए एक असुरक्षित राष्ट्र घोषित हो गया है।