2024 चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों पर है, इसी बीच PM मोदी एवम RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच परिवार वाद पर जुबानी जंग छिड़ गई है जिसमे बिहार की रैली में लालू यादव ने कहा कि परिवार वाद पर ताना कसने वाले लोग के घर में एक भी बच्चा क्यों नहीं हुआ, उन्होंने यह भी कह दिया कि मोदी हिन्दू नही है क्योंकि उन्होंने अपने माता की मृत्यु पर बाल नही मुंडवाए, इसका जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि भारत के 140 करोड़ उनके परिवार है और बचपन मे वह एक सपना ले कर घर छोड़े थे आज वह केवल देशवासियों के लिए जीते हैं।