देश को अंधेरे में रखना हो तो आने वाले भविष्य को उजाले से दूर रखना शुरू किया जाता है और दुनिया से काट दिया जाता है, कुछ इसी तरह हमारे देश में ये चीज होनी शुरू हो गई है। NCERT में से बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक को हटा दिया गया है और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि पहले भी ऐसा हो चुका है। एनसीईआरटी से ऐसी हर टॉपिक को धीरे धीरे हटाया जा रहा है जिसमे मौजूदा सरकार पर काले धब्बे लगते नजर आ रहे हैं, शायद भारत की हर संस्था अब सरकार की उंगली पकड़ कर चलने लगी है।
18-18 घंटे पढ़ाई करके आईएएस और अन्य पदाधिकारी जो देश के इन सब नियमों को बनाते हैं वो शायद भूल चुके हैं की उनका आईएएस बनने का सपना क्यों था, कभी वो खुद से क्रांति करके रात भर पढ़ते हैं ताकि समाज में बदलाव ला पाएंगे लेकिन जैसे ही उनको पोस्ट मिल जाता है वैसे ही सरकार की उंगली पकड़ के चलना सीख जाते हैं। काश उनके सपने उनको याद रहते तो देश बदल जाता और नेता जो अनपढ़ होकर भी इतने ज्यादा पढ़े लिखे पदाधिकारियों को निर्देशित करते हैं जो बहुत बार गलत और स्वार्थ से भरपूर होता है, उसपर आईएएस अपना दिमाग लगाते और देश को सही स्थिति में लाते।