JNU के Sandeep Saurav: प्रोफेसर की नौकरी छोड़, राजनीति को चुना

0
111
Pic credit: Sandeep Saurav Facebook

लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव में विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार बिहार कुछ नया करने वाला है, शायद इस बार INDIA ब्लॉक NDA पर भारी पड़े, इसी कर्म में आज हम जानेंगे, नीतीश कुमार के गढ़ से INDIA के प्रत्याशी संदीप सौरव के बारे में। संदीप फिलहाल पालीगंज विधान सभा से विधायक है, और इस बार सीपीआई (माले) ने उन्हें नालंदा से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया है। उनके विपक्ष में JDU के कौशलेंद्र कुमार है, जो की तीन बार से सांसद है। संदीप बिहार के ओबीसी समुदाय से आते हैं, इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा जेएनयू से की है, और वर्ष 2013 में छात्र संघ के महासचिव पद पर भी चुने गए थे। उसके बाद जेएनयू में ही इन्हें सहायक प्रोफेसर की नौकरी भी मिली, लेकिन संदीप प्रोफेसर की नौकरी छोड़ राजनीति चुने। संदीप ने अपने भाषणों में बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला बोला है, उनके बार –बार पलट जाने पर राजनीति के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सवाल उठाया है, उन्होने नालंदा के मौजूदा सांसद को भी घेरा है, कि कौशलेंद्र कुमार जो की तीन बार से सांसद है ने एक भी स्थानीय मुद्दे संसद नही पहुंचाया हैं।