National Dastak वाले शंभू सिंह को बसपा ने वैशाली का प्रत्याशी बनाया

0
88
Pic credit: Shambhu Singh X

शंभू सिंह, जो की नेशनल दस्तक के संस्थापक है को बिहार के वैशाली से बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। शंभू सिंह बहुत पहले से ही यह घोषणा कर चुके थे कि वह बिहार के वैशाली से चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि वह वहां के बहुजनो का प्रतिनिधत्व करना चाहते है जहां आज़ादी के सात दशक बाद भी एक भी बहुजन सांसद नही बन सका। उन्होंने यह सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से बताई है, अब यह देखना रोचक होगा कि क्या बसपा के साथ से शंभू सिंह वैशाली के पहले बहुजन सांसद बन पाएंगे।

वैशाली से राजद की तरफ से मुन्ना शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है, जो हाल ही में अपने जातिवादी बयानों के वजह से चर्चा में थे, जिस पर शंभू सिंह ने जमकर बोला है उन्होंने कहा है कि दलित IAS अधिकारी जी कृष्णैया के हत्यारों को वह कभी भी समर्थन नही देंगे, बता दे कि जी कृष्णैया की हत्या के मामले में मुन्ना शुक्ला का भी नाम आया था।