UPSC के CSAT पेपर ने हजारों उम्मीदें तोड़ी

0
101
DD NEws

UPSC 2023 परीक्षा का परिणाम आ चुका है, इस बार कुल 1016 लोग फाइनल लिस्ट का हिस्सा बने, और लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने इस परीक्षा को टॉप किया है। लेकिन कल कटऑफ रिलीज होने के बाद कई छात्रों का चेहरा उतरा हुआ है, इस बार पेपर कठिन होने के कारण 12 साल में सबसे कम कट ऑफ गई है, जो जनरल कैटेगरी का 75.41 है। पर फिर भी कई छात्रों ने GS पेपर क्वालीफाई कर लिया था, लेकिन CSAT जो कि प्रतियोगियों के मेंटल एबिलिटि, तर्क क्षमता का आकलन करता है ने उम्मीदें तोड़ी है, जिसमें छात्र GS कटऑफ के 20–30 नंबर ऊपर लाने के बावजूद भी CSAT में उत्तीर्ण न होने के कारण इस परीक्षा के प्रीलिम्स को क्वालीफाई नही कर पाए।

बता दें कि CSAT साल 2011 में इस परीक्षा का हिस्सा बना, जिसके बाद हिंदी मीडियम एवम सामान्य ज्ञान के विद्यार्थियों ने इसका जम कर विरोध किया क्योंकि इस परीक्षा में गणित के कठिन सवाल पूछे जाते है, वही इंग्लिश के पैराग्राफ भी बहुत ही टफ होते है, जो देश के पिछड़े तबके के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है, जिनके पास गणित, और अंग्रेजी भाषा को पढ़ने की सुविधाएं नही होती है।