लोकसभा का मुकाबला दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है, कहीं दो पक्षों में मुकाबला देखने को मिल रहा तो कही मुकाबला त्रिकोणीय भी होता नजर आ रहा है, ऐसा ही एक मुकाबला बिहार के पूर्णिया सीट पर देखने को मिल रहा है, जहां तीन गुट आपस में भिड़ते नजर आ रहे है, एक तरफ़ इंडी गठबंधन की उम्मीदवार है राजद की बीमा भारती वही दूसरी तरफ एनडीए के जेडीयू के उम्मीदवार है संतोष कुशवाहा वही तीसरी ओर है निर्दलीय पप्पू यादव।
हाल ही में तेजस्वी यादव बीमा भारती के लिए प्रचार करते नजर आए, जिसमें उन्होंने एक भाषण में यह कह दिया कि यदि आप बीमा भारती को वोट नही कर रहे है तो आप एनडीए को चुन ले। यह कोई व्यक्तिगत लड़ाई नही है, यह इंडिया गठबंधन vs एनडीए की लड़ाई है।
इसके बाद उनका यह स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है और कह रहे है कि पप्पू यादव की हार के लिए तेजस्वी यादव एनडीए की भी जीत सहने को तैयार है। इस स्पीच के बाद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से तेजस्वी यादव को बिच्छू करार दिया है जो काटने का काम करता है और यह भी कहा कि ये आरएसएस के लिए काम करते है।
अब यह देखना है कि 26 अप्रैल को पूर्णिया में हो रहे मतदान में पूर्णिया की जनता किसे चुनती है।