कौशांबी के  निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू चमार से पुलिस ने की बदसलूकी

0
195
फोटो साभार : आजतक

सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक पुलिस (सतेन्द्र तिवारी), कौशांबी के निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू चमार से बद्सलूकी करते हुए दिखाई दे रहे है, उन्होंने छेद्दू चमार से यह भी पुचा की तुम्हारी औकात क्या है, इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हो रहा है, लोग ट्विटर पर #Arrestsatendratiwari का हैसटैग चला रहे है,  इस मामले पर छेद्दू जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा क्योंकि मैं गरीब और अनुसूचित जाति से हूं, इसलिए मेरे साथ यह बदसलूकी की गई. बता दे की छेद्दू चमार पेशे से एक बर्तन वाले है और गली-गली घूम बर्तन बेचते है. इस मामले पर कौशाम्बी पुलिस की प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने यह कहा है की चूँकि आचार संहिता देश के हर कोने में लगी हुई है, और छेद्दू चमार डुगडुगी बजाकर नारे लगा रहे थे, इसलिए उन्हें वहा से हटाना पड़ा.