छेदु चमार उत्तर प्रदेश के कौशांबी क्षेत्र से उम्मीदवार थे, दिनांक 2 मई को उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कौशांबी के CO सतेंद्र तिवारी उन्हें धकेलते हुए और उनकी औकात पूछते हुए नजर आए, इसके बाद सोशल मीडिया पर बहुत ही रोष उत्पन्न हुआ इसके बाद भीम आर्मी के चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद ने उन्हें अपना समर्थन दिया फिर एक ख़बर आई की छेदु चमार का नामांकन रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य पर इल्ज़ाम लगाया है कि उन्होंने उनका नामांकन रद्द करवाया है।
आपको बता दे की छेदु चमार पेशे से एक बर्तनावाले है जो गलियों में घूम–घूम कर बर्तन की फेरी लगाते हैं और पिछले 24 साल से चुनाव लड़ रहे है।