कस्टडी में हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन बन सकते हैं झारखंड के नए मुख्यमंत्री

0
72
झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज नेता व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन बन सकते हैं झारखण्ड के नए मुख्यमंत्री
Pic Credit : X

हेमंत सोरेन झारखण्ड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ईडी के गिरफ्त में हैं, इस बीच बातें उठी कि हेमंत सोरेन की पत्नी को बनाया जा सकता है झारखण्ड की नई मुख्यमंत्री लेकिन अभी इन्ही राजनीतिक अटकलों में मुख्यमंत्री पद के लिए एक नाम सामने आया जो की झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज नेता श्री चंपई सोरेन हैं। आपको बता दें कि चंपई सोरेन फ़िलहाल झारखंड के परिवहन मंत्री हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है की चंपई सोरेन का झारखण्ड के नए मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो चुका है।

दरअसल ईडी ने एक 600 करोड़ के मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को बार बार समन भेजा लेकिन हेमंत सोरेन उनके समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए जिस वजह से ईडी ने सीएम के आवास पर छापेमारी की जिसमें सीएम वहां से गायब मिले। कुछ समय बाद रांची में अपने मंत्रियों के साथ बैठक करके अपने आप को ईडी को सौंप दिया है। अभी ईडी ऑफिस में हेमंत सोरेन से पूछताछ जारी है। इसी केस में ईडी ने पहले 14 लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिसमें 2011 बैच के एक आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं।